scriptमहज 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक चलते हैं मोटोरोला के ये दो सस्ते स्मार्टफोन्स | motorola launched two low budegt smartphones, Fast Charging Phones | Patrika News
मोबाइल

महज 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक चलते हैं मोटोरोला के ये दो सस्ते स्मार्टफोन्स

मोटोरोला के ये दो स्मार्टफोन बेहद ही सस्ते हैं ऐसे में रेडमी और सैमसंग जैसी कंपनियों के लिए ये फोन कड़ी टक्कर साबित होंगे।

Jul 11, 2018 / 12:57 pm

Vineet Singh

motorola E5 plus

महज 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक चलते हैं मोटोरोला के ये दो सस्ते स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली: मोटोरोला ने मंगलवार को अपने E सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। ये स्मार्टफोन्स E5 प्लस और E5 है। इन फोन्स की ख़ास बात ये है कि इनमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है जो इस फोन को एक लंबा टॉकटाइम देती है और यूजर्स को इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। बता दें कि मोटोरोला के ये दो स्मार्टफोन बेहद ही सस्ते हैं ऐसे में रेडमी और सैमसंग जैसी कंपनियों के लिए ये फोन कड़ी टक्कर साबित होंगे।
Moto E5 Plus स्पेसिफिकेशन

बता दें कि Moto E5 Plus में आपको 6 इंच का आईपीएस HD प्लस डिस्प्ले मिलता है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें आपको स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो मिलेगा साथ ही इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है, इस स्मार्टफोन में 3 GB रैम दी गयी है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000 एमएएच की बैटरी जिसे 15 मिंट चार्ज करने पर ये 6 घंटे तक आसानी से काम कर सकती है।
इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस है वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। Moto E5 Plus में 32 GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है जिसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक भी मिलेगा।
Moto E5 स्पेसिफिकेशन

Moto E5 में 5.7 इंच का HD प्लस (720×1440 पिक्सल) मैक्स विज़न आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऐस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो दिया गया है, साथ ही इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 GB रैम दी गयी है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा वहीं इसमें इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। इस फोन में 16 GB की इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गयी है जिसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। जहां E5 प्लस में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है वहीं इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी है।
इस मामले में है Xiaomi और Samsung से बेहतर

आपको बता दें कि मोटोरोला के स्मार्टफोन बैटरी के मामले में हमेशा से बेहतर रहे हैं और इस बार भी मोटोरोला ने अपने E5 और E5 प्लस में दमदार बैटरी दी है जो इतने सस्ते फोन के हिसाब से वाकई में काफी ज्यादा है। मोटोरोला की ये बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और कंपनी का दावा है कि इन्हें महज 15 मिनट चार्ज करने से ये 6 घंटे का टॉकटाइम देती है। इसके अलावा इस फोन में एंटी स्प्लैश कोट दिया गया है जो इसे पानी और अन्य लिक्विड्स से बचाता है।
जानें कितनी है कीमत

अगर आपको Moto E5 Plus खरीदना है तो इसके लिए आपको 11,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे वहीं Moto E5 9,999 रुपये में मिल जाएगा। ये दोनों स्मार्टफोन्स ब्राजील में अप्रैल के महीने में ही लॉन्च कर दिए गए थे और अब इन्हें भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को ग्राहक 11 जुलाई से रात 12 बजे के बाद से खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / महज 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक चलते हैं मोटोरोला के ये दो सस्ते स्मार्टफोन्स

ट्रेंडिंग वीडियो