scriptMoto E6s आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, कीमत मात्र 7,999 रुपये | Moto E6s first time goes for sale today via flipkart | Patrika News
मोबाइल

Moto E6s आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, कीमत मात्र 7,999 रुपये

Flipkart पर होगी Moto E6s की बिक्री
इन बैंक के कार्ड पर मिल रहा अतिरिक्त डिस्काउंट
Moto E6s ड्यूल रियर कैमरा और 3000mAh बैटरी से है लैस

Sep 23, 2019 / 12:00 pm

Vishal Upadhayay

motonew.jpg

नई दिल्ली: मोटोरोला ने बजट रेंज स्मार्टफोन Moto E6s को भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) से दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। यह हैंडसेट ड्यूल रियर कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

Moto E6s कीमत और ऑफर्स

Moto E6s को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड पर 5% का कैशबैक और एक्सिस बैंक के कार्ड पर 5% की छूट दी जा रही है। इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Moto E6s स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर रन करेगा। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 4GB रैन और 64GB स्टोरेज मौजूद है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

Moto E6s कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला f/2.0 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल और LED फ्लैश लाइट के साथ 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कैमरा दिया गया है। फोन को कंपनी ने maroon और grey कलर ऑप्शन में पेश किया है।फोन का dimensions 155.6 x 73.06 x 8.6 mm और वजन 149.7 ग्राम है। फोन में फिंगरप्रिट सेंसर रियर में मोटोरोला के लोगो में दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Moto E6s आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, कीमत मात्र 7,999 रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो