scriptदमदार बैटरी के साथ Motorola के 2 स्मार्टफोन Moto E5 और E5 Plus हुए लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स | Moto E5 and E5 Plus smartphone with big battery launched in India | Patrika News
मोबाइल

दमदार बैटरी के साथ Motorola के 2 स्मार्टफोन Moto E5 और E5 Plus हुए लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

अगर मोटो के इस हैंडसेेट की ख़ासियत की बात करें तो, कंपनी ने इसे 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ पेश किया है ।

Jul 10, 2018 / 05:22 pm

Vishal Upadhayay

moto

दमदार बैटरी के साथ Motorola के 2 स्मार्टफोन Moto E5 और E5 Plus हुए लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली: Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto E5 और E5 Plus को लॉन्च कर दिया है। अगर मोटो के इस हैंडसेेट की ख़ासियत की बात करें तो, कंपनी ने इसे 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ पेश किया है । इस फोन को मोटो हब और अमेज़न पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Moto E5 और E5 Plus कीमत

Moto E5 Plus स्मार्टफोन को 11,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। वहीं, Moto E5 को 9,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। मोटो के इन दोनों फोन को ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Moto E5 Plus ऑफर्स

मोटो E5 प्लस को SBI बैंक के कार्ड से खरीदने पर ग्राहक 800 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसी के साथ 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI, जियो उपभोक्ताओं के लिए 130GB अतिरिक्त डाटा और 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Moto E5 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

मोटो के इस फोन में 5.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। पावर के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 क्वार्ड कोर एसओसी मौजूद है। साथ ही 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Moto E5 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

मोटो के इस स्मार्टफोन में 6 इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 एसओसी मौजूद है। साथ ही यह हैंडसेट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। फोन में स्नैपड्रगन 430 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 505 GPU मौजूद है।
स्मार्टफोन के कैमरा सेक्शन की बात करें तो, फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर, लेेजर ऑटोफोकस, पीडीएफ और एलईडी फ्लैश केे साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।फोन को पॉवर देने का काम 5000 एमएएच की बैटरी करेगी। बैटरी को कंपनी की टर्बोचार्जिंग टेक्नोलॉजी फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट करेगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / दमदार बैटरी के साथ Motorola के 2 स्मार्टफोन Moto E5 और E5 Plus हुए लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो