Micromax Infinity N11 और Infinity N12 की स्पेसिफिकेशंस कंपनी के दोनों ही स्मार्टफोन में 6.19 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.9:9 है। इसके अलावा दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करते हैं। माइक्रोमैक्स की माने तो अगले 45 दिनों में दोनों फोन के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट जारी कर दिया जाएगा। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है।
Micromax Infinity N11 और Infinity N12 कैमरा फोटोग्राफी के लिए Infinity N11 और Infinity N12 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिएInfinity N11 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है औरInfinity N12 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Infinity N11 और Infinity N12 में क्रमश: 2 जीबी और3 जीबी का रैम दिया गया है। दोनों ही फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से दोनों ही फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है।