scriptआज से बिक्री के लिए उपलब्ध हुए Micromax Infinity N11 और Infinity N12 स्मार्टफोन | Micromax Infinity N11 and Infinity N12 smartphone sale start today | Patrika News
मोबाइल

आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हुए Micromax Infinity N11 और Infinity N12 स्मार्टफोन

इनमें Micromax Infinity N11 और Infinity N12 स्मार्टफोन शामिल हैं। अब इन दोनों हैंडसेट को आज से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

Dec 25, 2018 / 05:13 pm

Vishal Upadhayay

micromax

आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हुए Micromax Infinity N11 और Infinity N12 स्मार्टफोन

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते ही देश की मोबाइल निर्माता कंपनी Micromax ने अपने Infinity N में दो स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इनमें Micromax Infinity N11 और Infinity N12 स्मार्टफोन शामिल हैं। अब इन दोनों हैंडसेट को आज से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छूक ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। भारत में Infinity N11 की कीमत 8,999 रुपये है और Infinity N12 को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Infinity N12 को ब्लू लगून, वेलवेट रेड और वियोला कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में…
यह भी पढ़ें

लंबी वैलिडिटी के साथ Idea ने 392 रुपये का प्लान किया लॉन्च

Micromax Infinity N11 और Infinity N12 की स्पेसिफिकेशंस

कंपनी के दोनों ही स्मार्टफोन में 6.19 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.9:9 है। इसके अलावा दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करते हैं। माइक्रोमैक्स की माने तो अगले 45 दिनों में दोनों फोन के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट जारी कर दिया जाएगा। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है।
यह भी पढ़ें

Xiaomi Poco F1 का यह नया एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, 26 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री

Micromax Infinity N11 और Infinity N12 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Infinity N11 और Infinity N12 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिएInfinity N11 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है औरInfinity N12 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Infinity N11 और Infinity N12 में क्रमश: 2 जीबी और3 जीबी का रैम दिया गया है। दोनों ही फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से दोनों ही फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हुए Micromax Infinity N11 और Infinity N12 स्मार्टफोन

ट्रेंडिंग वीडियो