scriptMi 9 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 48 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज | Mi 9 Pro 5G launched price specifications details | Patrika News
मोबाइल

Mi 9 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 48 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

Mi 9 Pro 5G स्मार्टफोन किया गया पेश
36,867 रुपये है फोन की शुरुआती कीमत

Sep 24, 2019 / 04:00 pm

Pratima Tripathi

Mi 9 Pro 5G Specifications

नई दिल्ली: चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने अपने 5G स्मार्टफोन Mi 9 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3699 युआन (36867 रुपये) रखी गयी है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है और इसकी सबसे पहले सेल चीन में शुरू की जाएगी।

Mi 9 Pro 5G price

इस स्मार्टफोन को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज, 12GB रैम व 256GB स्टोरेज, 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इन चारों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 3,699 युआन (37,000 रुपये), 3,799 युआन (38,000 रुपये), 4,099 युआन(41,100 रुपये) और 4,299 युआन ( 43,100 रुपये) रखी गयी है।

Mi 9 Pro 5G Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.39-इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 pixels) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में वॉटर नॉच डिस्प्ले है। फोन एंड्राइड 9 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। इसमें डुअल रैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है, जो 40W व 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 40W चार्जर की मदद से 48 मिनट में फोन को 100 फीसदी चार्ज कर सकते हैं। वहीं 30W चार्जर की मदद से 69 मिनट में 100 फीसदी चार्ज कर सकते हैं। फोन में USB Type-C port दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Realme festive Days सेल, Realme 5 सीरीज और Realme XT पर मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

Mi 9 Pro 5G का कैमरा सेटअप Mi 9 से काफी मैच करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए f/1.75 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल, तीसरा f/2.2 wide-angle के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का पूरा वजन 196 ग्राम का है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Mi 9 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 48 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो