Mi 10 Lite price, Specofications
Mi 10 Lite 5G की शुरुआती कीमत EUR 349 (करीब Rs. 29,200) रखी गयी है। फिलहाल कंपनी ने रैम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन को 64जीबी स्टोरेज व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसके अलावा फोन में 6.57-inch AMOLED TrueColor display है जो वॉटरनॉच के साथ है। इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करेगा।
सावधान! कहीं आपके Mobile में तो नहीं Coronavirus का ये फेक ऐप, आज ही करें डिलीट
Mi 10 Lite Camera, Battery
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48-मेगापिक्सल का होगा। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा पावर के लिए 4,160mAh की बैटरी दी है जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर मौजूद है। स्मार्टफोन को ग्राहक ब्लू, ग्रीन, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। फोन का पूरा वजन 192 ग्राम है।