स्मार्टफोन की बिक्री हुई कम
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल स्मार्टफोन्स की सेल काफी कम हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 ग्लोबल शिपमेंट फरवरी में 6.1 करोड़ यूनिट्स रहा है, जबकि साल 2019, फरवरी में 9.9 करोड़ स्मार्टफोन्स की सेल हुई थी। यानी इस साल फरवरी सेल में 38 प्रतिशत की कमी आयी है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह COVID-19 महामारी का तेजी के साथ फैलना है। यही वजह है कि स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए डिवाइस को ऑनलाइन लॉन्च करना बेहतर ऑप्शन समझ रही हैं।
PM मोदी की अपील पर 5 करोड़ लोगों ने Aarogya setu app किया डाउनलोड
कोरोनावायरस के चलते Oneplus 8 सीरीज मिलेगा महंगा
बात दें कि साल 2018 में आए OnePlus 6 स्मार्टफोन के बाद से कंपनी हर साल अपने नए स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि Oneplus 8 सीरीज को भी बढ़ी हुई कीमत के साथ ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी एक वजह जीएसटी भी है जिसे इस साल 12 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी कर दी गयी। हालांकि जीएसटी से फोन की कीमत में 1000 से 2000 रुपये की ही बढ़त देखने को मिलेगी। वही कोरोनावायरस के चलते फरवरी से स्मार्टफोन शिपमेंट्स में तेजी से गिरावट हुई है, जो कीमत पर काफी असर डालने वाला है।
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की Price
भारत से बाहर OnePlus 8 के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $699 (करीब 53,000 रुपये) है। वहीं, 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 (करीब 60,000 रुपये) है। OnePlus 8 Pro के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 (करीब 68,200 रुपये) है। वहीं, 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $999 (करीब 75,800 रुपये) है। इन दोनों स्मार्टफोन को Amazon India पर सेल के लिए पेश किया जाएगा।