ये हैं 20,000 रुपये से भी कम की कीमत में आने वाले 4 बेस्ट स्मार्टफोन
इन स्मार्टफोन्स में है डुअल कैमरा और बड़ी बैटरी
•Mar 31, 2019 / 03:30 pm•
Vishal Upadhayay
नई दिल्ली: अगर आप 20,000 रुपये की रेंज में कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह ख़बर आपके बहुत काम आने वाली है। आज मार्केट में कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स 20,000 रुपये की रेंज में मौजूद हैं। ऐसे में ग्राहक खरीदारी के दौरान कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें कौन सा हैंडसेट खरीदना चाहिए। तो आइए इस लिस्ट के जरिए जानते हैं 20,000 रुपये से कम कीमत की रेंज में आने वाले 4 बेस्ट स्मार्टफोन के नाम और फीचर्स के बारे में…
Xiaomi Poco F1
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर दिया गया है। Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरा बैक में दिए गय हैं और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है।
Samsung Galaxy A50
इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा एफ/ 1.7 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इस स्मार्टफोन की भी शुरुआती कीमत 19,990 रुपये है।
Redmi Note 7 Pro
हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोन के बैक में दो कैमरा दिया गया है। पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Mobile / ये हैं 20,000 रुपये के रेंज में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, फीचर्स से लेकर दमदार कैमरे से हैं लैस