LG W10 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है और LG W30 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। LG W10 ट्यूलिप पर्पल और स्मोकी ग्रीन कलर में उतारा गया है। वहीं LG W30 को थंडर ब्लू, प्लेटिनम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन पर रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) की तरफ से 4,950 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।
LG W10 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.19 इंच का एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है और आस्पेक्ट रेशियो 18.9:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और फोन का पूरा वजन 164 ग्राम है।
LG W30
इस हैंडसेट में .26 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसके भी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है और फोन का पूरा वजन 172 ग्राम है।
LG W30 Pro
इस फोन की कीमत और सेल को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का एचडीप्लस फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। कंपनी ने इसे 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है, जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। फोटो के लिए रियर में तीन कैमरे हैं। पहला व दूसरा 13+13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका वजन 172.7 ग्राम।
LG W10, W30 और W30 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 4G Volte, डुअल-बैंड wifi, ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5MM हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है।