scriptLenovo Tab M7 और Lenovo Tab M8 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Lenovo Tab M7 and Lenovo Tab M8 launched price specifications | Patrika News
मोबाइल

Lenovo Tab M7 और Lenovo Tab M8 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Lenovo Tab M7 और Tab M8 लॉन्च
टैबलेट की शुरूआती कीमत 7,800 रुपये है
पावर के लिए टैबलेट में 5,000 mAh की बैटरी मौजूद

Aug 30, 2019 / 04:09 pm

Pratima Tripathi

Lenovo Tab M7/ Tab M8

नई दिल्ली: लेनोवो ने आज आपने दो नए टैबलेट Lenovo Tab M7 और Tab M8 लॉन्च किए हैं। इसमें बिल्ट-इन Kid’s Mode 3.0 है जो 12 साल से कम उम्र के बच्चों को क्सटोमाइज्ड कंटेंट दिखाएगा। Lenovo Tab M7 को Iron Grey, Platinum Grey और Onyx Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत €99 ( लगभग 7,800 रुपये) है। वहीं Lenovo Tab M8 (HD) को Iron Grey और Platinum Grey कलर में उतारा गया है और इसकी कीमत €139 (लगभग 11,000 रुपये ) रखी गयी है। इसके अलावा Tab M8 के FHD डिस्प्ले वेरिएंट को भी लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत €159 ( लगभग 12,600 रुपये) है।

Lenovo Tab M7

इसमें में 7-इंच की WSVGA IPS डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1024 x 600 पिक्सल्स है और इसमें Wifi वर्जन 1.3Ghz क्वॉड-कोर MediaTek MT8321 चिपसेट का इस्तेमाल है। इसके अलावा इसका LTE वर्जन MT8765B चिपसेट के साथ है। इसमें 1GB रैम व 2GB रैम दिया गया है जिसमें आपको 8GB, 16GB और 32GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं हैं। फोटो के लिए रियर में 2-मेगापिक्सल और वीडियो कॉलिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 2GB रैम वेरिएंट Android 9.0 (Pie) पर और 1GB रैम वेरिएंट में Android Pie Go Edition पर रन करता है। पावर के लिए 3,450 mAh की बैटरी दी गयी जो 10 घंटों तक का वीडियो और ब्राउंजिंग बैकअप देती है।

यह भी पढ़ें

5 सितंबर को Realme Q होगा लॉन्च, Realme XT के फीचर्स का हुआ खुलासा

Lenovo Tab M8

इसमें 8-इंच की HD/FHD IPS डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल (HD) है और 1920 x 1200 पिक्सल (FHD) है। इसमें 2Ghz क्वॉड-कोर MediaTek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल है जो 12nm प्रोसेस से तैयार है। टैबलेट Android 9.0 (Pie) पर रन करती है। इसमें 2GB रैम व 16GB स्टोरेज और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। रियर में 5-मेगापिक्सल और वीडियो कॉलिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000 mAh की बैटरी है जो 12 घंटों तक का वीडियो और 18 घंटों तक का ब्राउंजिंग बैकअप देती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Lenovo Tab M7 और Lenovo Tab M8 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो