लेनोवो ए6000 शॉट में 5 इंच डिस्पले स्क्रीन, इन-बिल्ट 13एमपी रियर कैमरा, स्नैपड्रेगन 410 क्वॉडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिए गए हैं। यह 4जी नेटवर्क पर काम करता है दुनिया के पहले ऎसे स्मार्टफोन्स में भी शामिल हो चुका है जो डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ 360 डिग्री सराउंड साउंड का एक्सपीरियंस देते हैं। इस फोन को 9999 रूपए में उतारा गया है।
बजट को ध्यान में रखकर खरीददारी करने वालों के लिए यह पावर पैक्ड हैंडसेट है जो भारत में लेनोवो की बेहद सफल ए सीरीज में ताजा समावेश है। इस फोन में यह फोन 4 इंच डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहरत्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है तथा एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर काम करता है। पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ए 1000 कम कीमत पर अच्छे फीचर्स देता है। इस फोन की कीमत 4999 रूपए रखी गई है।
लेनोवो का यह 5.5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन वाला हैंडसेट है। यह 4जी नेटवर्क पर काम करता है तथा 2 जीबी रैम, 1.7 गीगाहरत्ज प्रोसेसर, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इस फोन को 12999 रूपए की कीमत में उतारा गया है।