scriptलेनोवो का दिवाली ऑफर, कम कीमत में उतारे तीन शानदार फोन | Lenovo launches three new affordable mobile phones | Patrika News
मोबाइल

लेनोवो का दिवाली ऑफर, कम कीमत में उतारे तीन शानदार फोन

लेनोवो ने अपनी सफलतम “ए” सीरीज के तहत उतारे हैं ये तीनों बजट स्मार्टफोन्स

Oct 25, 2015 / 11:54 am

Anil Kumar

Lenovo

Lenovo

नई दिल्ली। स्मार्टफोन और गैजेट निर्माता कंपनी लेनोवो इस वर्ष दिवाली के मौके पर तीन नए हैंडसेट्स लेकर आई है। कंपनी ने इन तीनों हैंडसेट्स को ए6000, ए1000 तथा के3 नोट नाम से शानदार फीचर्स के साथ उतारा है। इनमें ए6000 शॉट लेनोवो के भारत के सर्वाधिक बिकने वाले 4जी स्मार्टफोन ए 6000 सीरीज का शक्तिशादी अपडेटेड वर्जन है



लेनोवो ए6000 शॉट के खास फीचर्स
लेनोवो ए6000 शॉट में 5 इंच डिस्पले स्क्रीन, इन-बिल्ट 13एमपी रियर कैमरा, स्नैपड्रेगन 410 क्वॉडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिए गए हैं। यह 4जी नेटवर्क पर काम करता है दुनिया के पहले ऎसे स्मार्टफोन्स में भी शामिल हो चुका है जो डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ 360 डिग्री सराउंड साउंड का एक्सपीरियंस देते हैं। इस फोन को 9999 रूपए में उतारा गया है।


लेनोवो ए1000 के खास फीचर्स
बजट को ध्यान में रखकर खरीददारी करने वालों के लिए यह पावर पैक्ड हैंडसेट है जो भारत में लेनोवो की बेहद सफल ए सीरीज में ताजा समावेश है। इस फोन में यह फोन 4 इंच डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहरत्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है तथा एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर काम करता है। पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ए 1000 कम कीमत पर अच्छे फीचर्स देता है। इस फोन की कीमत 4999 रूपए रखी गई है।


लेनोवो के3 नोट म्यूजिक के खास फीचर्स
लेनोवो का यह 5.5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन वाला हैंडसेट है। यह 4जी नेटवर्क पर काम करता है तथा 2 जीबी रैम, 1.7 गीगाहरत्ज प्रोसेसर, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इस फोन को 12999 रूपए की कीमत में उतारा गया है।


Hindi News / Gadgets / Mobile / लेनोवो का दिवाली ऑफर, कम कीमत में उतारे तीन शानदार फोन

ट्रेंडिंग वीडियो