Lava Z92 स्पेसिफिकेशंस इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी है। यह हैंडसेट 2.0 गीगाहट्स ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर हीलियो पी 22 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह एक बार के फुल चार्ज पर करीब डेढ़ दिनों तक चलेगा।
Lava Z92 ऑफर लावा के इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी के प्रॉडक्ट हेड जसनीत सिंह ने कहा कि हम बेहतर परफॉर्मेंस, बड़ी स्क्रीन और शानदार लुक्स जैसी ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए साल 2019 का अपना पहला प्रॉडक्ट Lava Z92 पेश कर रहे हैं। इस डिवाइस के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात की जाए तो जियो यूजर्स को कैशबैक और डाटा जैसे बेनिफिट मिलेंगे। हालांकि इस ऑफर का फायदा ओशियन ब्लू -ब्लैक ग्रेडिएंट फिनिश मॉडल पर ही दिया जा रहा है।