Lava Z66 specifications
इस फोन में 6.08 इंच एचडी+डिस्प्ले के साथ 283 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी मौजूद है और इसका रिजॉल्यूशन (720×1560 पिक्सल) है। इसमें 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशिया दिया गया है। इसके अलावा फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट की मदद बढ़ाया जा सकता है। लावा ज़ेड66 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है और डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।
6 अगस्त से Amazon Prime Day Sale, Smartphones पर बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट
फोटोग्राफी के लिए Lava Z66 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस और इसके साथ LED फ्लैश सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,950 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 16 घंटे तक का टॉक-टाइम देता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी, वाई-वाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 155.6×73.5×8.85mm है और इसका पूरा वजन 162 ग्राम है।