दमदार हैं फीचर्स
Lava Blaze Curve 5G के फीचर्स दमदार हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे आगे जाकर एंड्रॉयड 14 का अपडेट भी मिलेगा।
⊛ इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
⊛ इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।
कितनी होगी कीमत?
Lava Blaze Curve 5G के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?
Lava Blaze Curve 5G को 11 मार्च को दोपहर 12 बजे से एमेज़ॉन (Amazon), लावा के ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा।