JioPhone स्पेसिफिकेशन्स
इस 4G फीचर फोन में 2.4इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है और फोन KaiOS पर चलता है और इसमें 512MB रैम दिया गया है। फोन में इंटरनल मेमोरी 4GB दी गयी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि इसमें वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब का सपोर्ट दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जबकि 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 2,000mAh की बैटरी दी गयी है। जियो फोन 22 भारतीय भाषाओं और गूगल असिस्टेंट को भी सपॉर्ट करता है।
जियो फोन के प्लान की कीमत 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 49 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 50SMS के साथ 1GB डेटा मिलेगा। वहीं, 99 रुपये के प्लान में 300SMS के साथ 14GB डेटा मिलेगा। जबकि 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को अनलिमिटेड SMS के साथ 42GB डेटा मिलेगा। इन प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान का लाभ दोनों जियो फोन के यूजर्स उठा सकते हैं।