JIO फीचर फोन बना नंबर-1 काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी 2019 की पहली तिमाही की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें स्मार्टफोन के साथ फीचर फोन की रिपोर्ट जारी की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय फीचर फोन बाजार में साल 2019 की पहली तिमाही में
Reliance Jio Phone 30 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पहले पायदान पर है। हालांकि कि जियो को टक्कर देने के लिए नोकिया ने पूरी कोशिश की थी लेकिन पहली तिमाही में सिर्फ 15 फीसदी ही हिस्सेदारी हासिल करने में कामयाब रहा, जबकि
Lava ने 13 फीसदी हासिल किया और तीसरे नंबर है।
Samsung Galaxy A70 की प्री-बुकिंग शुरू, 2000 का मिलेगा कैशबैक स्मार्टफोन बाजार में शाओमी का दबदबा कायम अगर स्मार्टफोन की बात करें तो 2019 की पहली तिमाही में
Xiaomi का भारतीय बाजार में 29 फीसदी हिस्सेदारी रहा है, जबकि पिछले साल 31 फीसदी हिस्सेदारी था। बता दें कि 5 साल में पहली शाओमी का मार्केट शेयर कम हुआ है और 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं दूसरा स्थान पर
सैमसंग है जिसने भारतीय मार्केट में 23 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है, जो पिछले साल की तुलना में 3 फीसदी कम है। 2018 के पहले तिमाही ने सैमसंग का मार्केट शेयर 26 फीसदी था।