scriptiPhone XR बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन | iPhone XR Top Selling Smartphone Globally in 2019 | Patrika News
मोबाइल

iPhone XR बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है iPhone XR
45,900 रुपये है भारत में फोन की शुरुआती कीमत
रियर में 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद

Mar 03, 2020 / 05:20 pm

Pratima Tripathi

iPhone XR Top Selling Smartphone Globally in 2019

iPhone XR

नई दिल्ली: प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऐपल (Apple) ने साल 2018 में आईफोन XR (iPhone XR) लॉन्च किया था। इसकी अभी भी पॉप्युलैरिटी कम नहीं हुई और यही वजह है कि लॉन्चिंग के 2 साल बाद भी ये फोन दुनिया का सबसे पॉप्युलर फोन साबित हुआ है। Counterpoint रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में 3 पर्सेंट ग्लोबल मार्केट शेयर के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। कंपनी ने अभी तक 4. 63 मिलियन यूनिट्स बेचकर पहले नंबर पर जगह बनायी है।

iPhone XR स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

छोटे स्क्रीन वाले इस आईफोन में 6.1 इंच एलसीडी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। यह आईफोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। यह 6 कलर में आता है जो ऐल्युमिनयम फिनिश के साथ मिलेगा। इस आईफोन को वाइट, ब्लैक, ब्लू, यलो, कोरल और प्रोडक्ट रेड कलर में पेश किया गया है। कैमरा सेक्शन की बात करें फोन को सिंगल रियर कैमरे के साथ उतारा गया है जो 12-मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 7-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। भारत में इस फोन के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 45,900, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 52,900 और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,700 रुपये है।

गौरतलब है कि इस फोन के साथ कंपनी ने भारत में iPhone XS और iPhone XS Max भी लॉन्च किया था। अगर XS Max के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले दिया गया है और ऐप्पल का लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमालहै। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का यूज कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 12+12 मेगापिक्सल के दो कैमरे शामिल हैं। वहीं सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / iPhone XR बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

ट्रेंडिंग वीडियो