यह प्रक्रिया एक सेकेंड के अंदर अपना काम करना शुरू कर देती है जिसकी मदद से फोन की बॉडी न तो कहीं से टूटेेगी और न डिस्प्ले पर कोई दरार आएगा।
•Jul 02, 2018 / 05:54 pm•
Vishal Upadhayay
Apple अपने आने वाले नए iPhone में अनोखा फीचर जोड़ने वाला है। इस फीचर के जुड़ने के बाद फोन के गिरने पर यूज़र्स को कोई परेशानी नहीं होगी। ख़बरों की माने तो, Apple अपने नए iPhone में स्मार्ट शॉक ऑब्जर्व्स तकनीक का इस्तेमाल करने वाला है जिसके जरिए अगर फोन हाथ से छूट कर गिर भी जाए तो टूटने की कोई संभावना नहीं होगी।
Hindi News / Gadgets / Mobile / अब गिरने के बाद भी नहीं टूटेगा iPhone, Apple ला रहा ये फीचर