Infinix smart 4 plus स्पेसिफिकेशन्स
फोन के फीचर्स की बात करें तो Infinix smart 4 plus में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि ये 23 घंटे की वीडियो प्लेबैक, 44 घंटे के प्लेबैक और 31 दिन के स्टैंडबाई टाइम के साथ आएगी। इसके अलावा फोन में 6.82 इंच का ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में स्पीड के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Infinix smart 4 plus में यूज़र्स को 3 जीबी रैम मिलेगा और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का काम करेगा। फोन की कीमत को लेकर कई रिपोर्ट सामने आए हैं जिसके मुताबिक, इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।
अब मिनटों में खोज सकेंगे सालों पुराना WhatsApp मैसेज, फॉलों करें ये स्टेप
Infinix Hot 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इससे पहले कंपनी ने कई बार Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro के सेल का आयोजन किया है। Infinix Hot 9 Pro की कीमत 9,999 रुपये हैं। इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और इसमें स्पीड के लिए मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Infinix Hot 9 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड XOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।