script29 मई को Infinix Hot 9 Series भारत में होगा लॉन्च, 5000mah की मिलेगी बड़ी बैटरी | Infinix Hot 9, Infinix Hot 9 Pro Launch Date, Price, Specifications | Patrika News
मोबाइल

29 मई को Infinix Hot 9 Series भारत में होगा लॉन्च, 5000mah की मिलेगी बड़ी बैटरी

29 मई को Infinix Hot 9 Series होगा लॉन्च
5000mah की मिलेगी बड़ी बैटरी
MediaTek Helio A25 प्रोसेसर का इस्तेमाल

May 23, 2020 / 04:54 pm

Pratima Tripathi

Infinix Hot 9, Infinix Hot 9 Pro Launch Date, Price, Specifications

Infinix Hot 9, Infinix Hot 9 Pro Launch Date, Price, Specifications

नई दिल्ली। Infinix Hot 9 Series को भारत में 29 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन ( Infinix Hot 9 Launch Date ) की लॉन्चिंग ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे ऑनलाइन होगी। इससे साफ हो गया है कि फोन सबसे पहले सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट पर पेश किया जाएगा। ये फोन Infinix Hot 8 का अपग्रेड वर्जन होगा।

Infinix Hot 9 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Hot 9 को पहले ही इंडोनेशिया में पेश किया जा चुका है। इसमें 6.6-inch की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। फोन में स्पीड के लिए MediaTek Helio A25 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरे दिए जाएंगे। इसमें पहला 16-मेगापिक्सल का मैन कैमरा, दूसरा 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर और चौथा लाइट सेंसर कैमरा दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Instagram के लिए नया फीचर हुआ रिलीज, अब एक साथ 50 लोगों करें Video Chat

फोन एंड्रॉयड 10 पर अधारित XOS 6.0 पर काम करता है और पावर के लिए हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। Infinix Hot 9 स्मार्टफोन की इंडोनेशिया में कीमत IDR 1,699,000 (लगभग 8,600 रुपये) रखी गयी है, जो 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहां फोन को चार कलर में पेश किया गया है , जिसमें मैट ब्लैक, सियान, वायलेट और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन शामिल है। बता दें कि Hot 9 Pro के फीचर्स अभी तक सामने नहीं आए हैं।

Infinix Hot 8 स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन को साल के शुरू में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस ड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1600 x 720) पिक्सल का है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हिल्यो P22 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित XOS 5.0 पर काम करता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 29 मई को Infinix Hot 9 Series भारत में होगा लॉन्च, 5000mah की मिलेगी बड़ी बैटरी

ट्रेंडिंग वीडियो