मीडिया रिपोर्ट की माने तो सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। वहीं एप्पल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन आइफोन X पहले नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि गैलेक्सी S9 की ब्रिकी कंपनी के उम्मीदों से कम हुई है।
अप्रैल 2018 में कैसा रहा स्मार्टफोन बाज़ार मार्केट ख़बरों की माने तो सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस ग्लोबल मार्केट में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री एशिया पेसिफिक और नार्थ अमेरिकन रिजन में हुई है। अप्रैल 2018 में सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस का ग्लोबल मार्केट शेयर 2.6 प्रतिशत रहा है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S9 का मार्केट शेयर भी 2.6 प्रतिशत रहा है। इसके बाद बिक्री के मामले में आइफोन X का नाम आता है, जिसका मार्केट शेयर 2.3 रहा। वहीं आइफोन 8 प्लस का मार्केट शेयर भी 2.3 रहा। पांचवे स्थान पर 2.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ आइफोन 8 रहा, वहीं शाओमी रेडमी 5A का मार्केट शेयर 1.5 प्रतिशत रहा।
जानकारी हो हाल ही में सैमसंग ने कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। अब जल्द ही सैमसंग अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 लॉन्च कर सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ के स्पेसिफिकेशन
यह दोनों स्मार्टफोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं। स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट 64, 128 और 256 जीबी के हैं। तीनों ही वेरिएंट को 400 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। दोनों ही हैंडसेट में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8 ओरियो दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन में सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। इसकी मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम है
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम है।