scriptIdea ने 999 और 1,999 रुपये का सालाना प्लान किया लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा | Idea launched Rs. 999 and Rs. 1,999 prepaid plan with 1 year validity | Patrika News
मोबाइल

Idea ने 999 और 1,999 रुपये का सालाना प्लान किया लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा

Idea ने सालाना प्लान किए पेश
हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा का लाभ
वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा फ्री

May 13, 2019 / 11:54 am

Pratima Tripathi

idea

Idea ने 999 और 1,999 रुपये का सालाना प्लान किया लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा

नई दिल्ली: आईडिया ( Idea ) ने 2 नए प्लान पेश किए है, जिसमें 999 रुपये और 1,999 रुपये वाला पैक लॉन्च किया है। इन दोनों प्लान को 365 दिनों की वैधता के साथ उतारा गया है। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और मैसेज का भी लाभ मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें

JIO नेटवर्क से हैं परेशान तो फोन में ही मौजूद हैं ये 3 सेटिंग जो बढ़ा देगी स्पीड

अगर 999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसे फिलहाल पंजाब सर्किल के लिए उतारा गया है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है और इसमें कुल 12 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही इसमें होम सर्किल और रोमिंग के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें

199 वाले Airtel, Vodafone-Idea और Jio के प्लान, मिलेगा Zee5 का सबस्क्रिप्शन

1,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी 4G/3G/2G डेटा मिलेगा। यानी पूरे सालभर में 547.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD, रोमिंग कॉल और हर दिन 100 मैसेज भी मिलेगा। हालांकि इस प्लान को केरल यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें

Jio को कड़ी टक्कर, Vodafone के 399 वाले प्लान पर मिल रहा 16,000 तक का बेनिफिट

गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने आईडिया यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को पूरे साल फ्री में डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। हालांकि इस ऑफर का लाभ पाने के लिए यूजर्स को Idea की वेबसाइट पर जाकर सिटी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 जुलाई, 2019 तक ही ले सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Idea ने 999 और 1,999 रुपये का सालाना प्लान किया लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा

ट्रेंडिंग वीडियो