ऑफर्स अन्य ऑफर की बात करें तो, अगर आप स्मार्टफोन को खरीदने के दौरान 2,000 रुपये ज्यादा भुगतान करेंगे तो आपको 15,990 रुपये की कीमत वाली हुवावे वॉच GT फ्री में मिलेगा। साथ ही फोन पर 8 महीने तक की नो कॉस्ट EMI भी मिलेगी। आप फोन को Amazon के साथ क्रोमा आउटलेट से भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स Huawei P30 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.47 इंच डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080 pixels) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन के टॉप पर छोटी dewdrop नॉच दी गई है। इस हैंडसेट में प्रोसेसर Kirin 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी भारत में कीमत 71,990 रुपये हैं।
कैमरा फोटोग्राफी के लिए Huawei P30 Pro के रियर में तीन कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 40 मेगापिक्सल सेंसर, दूसरा 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गयी है, जो 40W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।