scriptHuawei P30 Pro और P30 Lite भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स | Huawei P30 Pro and P30 Lite launched in India | Patrika News
मोबाइल

Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री Amazon और Croma पर होगी
15,990 रुपये के Huawei Watch GT को मात्र 2,000 रुपये में खरीदने का मौका
Reliance Jio के यूजर्स को मिलेगा ये बड़ा फायदा

Apr 09, 2019 / 02:29 pm

Vishal Upadhayay

huawei

Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली: Huawei ने अपने दो नए स्मार्टफोन P30 Pro और P30 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन Huawei P30, P30 Pro और P30 Lite को किसी दूसरे देश में पेश किया था। लेकिन भारत में P30 को पेश नहीं किया गया है। अब P30 Pro और P30 Lite को लॉन्च करने के बाद इनकी कीमत से पर्दा उठ गया है। भारत में P30 Pro को 71,990 रुपये और P30 Lite को 19,990 रुपये शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है।
Huawei P30 Pro और P30 Lite उपलब्धता और कीमत

कंपनी के इन दोनों ही स्मार्टफोन को अमेज़न ( Amazon ) और Croma से खरीदा जा सकता है। इनमें Huawei P30 Pro को पहली बार अमेज़न पर 15 अप्रैल और P30 Lite को 25 अप्रैल को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो P30 Pro के साथ ग्राहक 15,990 रुपये में आने वाले Huawei Watch GT को मात्र 2,000 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है। साथ ही रिलायंस जियो के यूजर्स को डाटा और कैशबैक का फायदा मिलेगा। Huawei P30 Pro को 8 जीबी रैम और 256 जीबी में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 71,990 रुपये है। कंपनी ने P30 Lite को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है।
Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.47 इंच का OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080x 2340 पिक्सल है। इसमें भी वॉटरड्रॉप नॉच है। फोन में पावर के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गयी है। इतना ही नहीं इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिया गया है। इसमें अपर्चर F/1.6 के साथ 40MP, अपर्चर F/2.2 के साथ 20MP और अपर्चर F/3.4 के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है, जिसका अपर्चर F/2.0 है।
Huawei P30 Lite स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

P30 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.15 इंच का फुल HD + डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने इसे LCD पैनल के साथ उतारा है। इसमें Kirin 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉइड पाई ओएस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 24MP, दूसरा 8MP और तीसरा 2MP का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,340mAh की बैटरी दी गयी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो