Huawei P Smart (2019) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले दी गयी है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में गीगाहर्ट्ज़ हाइसिलिकॉन किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का यूज किया गया है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम दिया गया है और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी की बात करें तो हैंडसेट के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.6 के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 155.20×73.40×7.95 मिलीमीटर है और वजन 160 ग्राम है।