scriptट्रिपल कैमरा के साथ Huawei Enjoy 10 Plus लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Huawei Enjoy 10 Plus launched price specifications details | Patrika News
मोबाइल

ट्रिपल कैमरा के साथ Huawei Enjoy 10 Plus लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Huawei Enjoy 10 Plus लॉन्च
एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर रन करता है फोन

Sep 07, 2019 / 11:04 am

Pratima Tripathi

huawei-enjoy-10-plus-.jpg

नई दिल्ली: Huawei Enjoy 10 Plus को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इनमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसमें नया प्रोसेसर किरिन 710एफ का इस्तेमाल किया गया है। हुवावे एन्जॉय 10 प्लस में पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Enjoy 9 Plus का अपग्रेड वर्जन है।

Huawei Enjoy 10 Plus price

इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,100 रुपये), 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,200 रुपये) और 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) रखी गयी है। तीनों ही वेरिएंट में 128 जीबी की स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

निर्यात को बढ़ावा देने की तैयारी में सरकार, जल्द कर सकती है उपायों की घोषणा

Huawei Enjoy 10 Plus specifications

हुवावे एन्जॉय 10 प्लस में 6.5 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसमें कोई नॉच नहीं दिया गया है। फोन में किरिन 710एफ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर रन करता है। हुवावे एन्जॉय 10 प्लस को ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रीन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

Huawei Enjoy 10 Plus camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Huawei Enjoy 10 Plus का डाइमेंशन 163.5×77.3×8.8 मिलीमीटर है और वजन 196.8 ग्राम।

Hindi News / Gadgets / Mobile / ट्रिपल कैमरा के साथ Huawei Enjoy 10 Plus लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो