scriptकैसे अपने खोए iPhone को ढूंढें और उसका डाटा डिलीट करें | How to find lost iphone and delete its data | Patrika News
मोबाइल

कैसे अपने खोए iPhone को ढूंढें और उसका डाटा डिलीट करें

Apple के मोबाइल फोन में फाइंड माई आईफोन (Find my iPhone) नाम का एक फीचर होता है। अगर आपका आईफोन खो गया है तो इस सरल फीचर का इस्तेमाल करके उस iPhone की लोकेशन पता लगाकर उसे ढूंढा जा सकता है। साथ ही आईफोन के डाटा को भी डिलीट किया जा सकता है।

Jul 16, 2021 / 02:45 pm

Tanay Mishra

How to find lost iphone and delete its data

How to find lost iphone and delete its data

नई दिल्ली। लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता है जब वो अपना फोन खो देते हैं और फोन अगर iPhone हो तो और भी बड़ी बात हो जाती है। पर ऐसा एक तरीका है जिससे खोए हुए आईफोन को ढूंढा जा सकता है। साथ ही फोन के डाटा को भी डिलीट किया जा सकता है जिससे कोई और उसका गलत इस्तेमाल ना कर सके। इसके लिए आईफोन में फाइंड माई आईफोन ( Find My Iphone ) फीचर होता है। आइए नज़र डालते है फाइंड माई आईफोन फीचर का इस्तेमाल कैसे करते है।
फाइंड माई आईफोन फीचर एक्टिवेट करना

खोए हुए आईफोन को ढूंढना

अपने खोए हुए आईफोन पर साउंड चलाना

यह भी पढ़े – iPhone के साथ चार्जर न देना एप्पल को पड़ा भारी, लगा करोड़ों का जुर्माना
अपने आईफोन को खोया हुआ मार्क करना

खोए हुए आईफोन का डाटा डिलीट करना

नोट – अगर आप अपने आईफोन का डाटा डिलीट करते हैं तो उसकी लोकेशन का पता नही लगाया जा सकता।

Hindi News / Gadgets / Mobile / कैसे अपने खोए iPhone को ढूंढें और उसका डाटा डिलीट करें

ट्रेंडिंग वीडियो