script2GB से कम रैम वाले स्मार्टफोन में खेल सकते हैं PUBG Mobile Lite, भारत में हुआ लॉन्च | How to download PUBG Mobile Lite | Patrika News
मोबाइल

2GB से कम रैम वाले स्मार्टफोन में खेल सकते हैं PUBG Mobile Lite, भारत में हुआ लॉन्च

PUBG Mobile Lite वर्जन भारत में लॉन्च
Google Play Store से कर सकते हैं डाउनलोड
2GB से कम रैम वाले स्मार्टफोन में खेल सकते हैं पबजी

Jul 26, 2019 / 05:31 pm

Pratima Tripathi

PUBGPUBG Mobile Lite

नई दिल्ली: Player Unknown’s Battle Grounds ( pubg ) को दुनियाभर में लोग काफी पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने pubg mobile Lite वर्जन को भारत में पेश किया गया है। इससे वे प्लेयर्स काफी खुश होंगे जो इस गेम को खेलना तो चाहते हैं, लेकिन महंगे हाई-एंड PC न होने के कारण वो इस गेम को अभी तक खेलने से चुक जा रहे थे।

PUBG Mobile Lite की खासियत कि इस लाइट वर्जन को 2GB रैम से कम वाले स्मार्टफोन यूजर्स भी सीधा गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। इसका डाउनलोड साइज 400 MB है। PUBG Mobile Lite वर्जन में छोटा मैप होगा और इसमें एक समय में 100 की जगह 60 प्लेयर ही खेल का हिस्सा बन सकते हैं। यही वजह है कि एक मैप 10 मिनट का ही होगा। इस वर्जन में भी जुड़ने वाले नए प्लेयर्स को कई तरह के रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Honor Friendship Days Sale: आधी कीमत में बेचा जा रहा है Honor View 20 समेत अन्य हॉनर स्मार्टफोन

बता दें कि PUBG को दिसंबर, 2017 में लॉन्च किया गया था तब वो इतना पॉपुलर नहीं हुआ लेकिन इन दिनों वो सबसे पॉपुलर गेम बन चुका है। इस गेम में एक समय में अलग-अलग जगहों पर ऑनलाइन प्लेयर्स एक साथ गेम खेल सकते हैं। इस दौरान कई प्लेयर्स एक टीम बना कर दूसरे को मारते हैं और अपने मिशन को पूरा करते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 2GB से कम रैम वाले स्मार्टफोन में खेल सकते हैं PUBG Mobile Lite, भारत में हुआ लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो