बेहतरीन हैं फीचर्स
Honor X50 GT के फीचर्स बेहतरीन हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 35W वायर्ड और 7.5W रिवर्स वायर्ड फास्ट चार्जिंग है।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड मैजिकओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी, 16 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी, 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी और 16 जीबी रैम+1 टीबी मैमोरी के 4 वैरिएंट्स मिलेंगे।
कीमत और अवेलेबिलिटी
चीन में Honor X50 GT के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 2,199 युआन (26,107 रुपये), 16 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 2,399 युआन (28,073 रुपये), 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 2,599 युआन (30,414 रुपये) और 16 जीबी रैम+1 टीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 2,899 युआन (34,419 रुपये) होंगी। इस स्मार्टफोन की सेल 9 जनवरी से ऑनर की वेबसाइट पर होगी। इसके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कंपनी लिमिटेड समय के लिए इस स्मार्टफोन पर 200 युआन (2,374 रुपये) का डिस्काउंट भी दे रही है।