honor view 20 कीमत और उपलब्धता Honor View 20 के दो वेरिएंट को पेश किया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 569 यूरो लगभग (46,100 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 यूरो लगभग (52,500 रुपये) है। भारत में इसे 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसकी प्री-बुकिंग अमेज़न इंडिया पर पहले ही शुरू कर दी गई है।
Honor View 20 स्पेसिफिकेशंस Honor के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 और (2310 x 1080) पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है। इसमें लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 पर काम करता है। हमने आपको पहले ही बताया है कि फोन के दो वेरिएंट ऑप्शन हैं 6 जीबी व128 जीबी और 8 जीबी व 256 जीबी। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है या नहीं इसकी जानकारी साफ नहीं है।
Honor View 20 कैमरा फोटोग्राफी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, Sony IMX586 सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।