script48MP कैमरे के साथ Honor View 20 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें भारत में कब आएगा स्मार्टफोन | Honor View 20 launched with 48mp camera for global market | Patrika News
मोबाइल

48MP कैमरे के साथ Honor View 20 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें भारत में कब आएगा स्मार्टफोन

इस डिवाइस की ख़ासियत यह है कि इसमें सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले Hole का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन Redmi Note 7 के बाद दुनिया का दूसरा 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन है।

Jan 23, 2019 / 11:50 am

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: Huawei के सब ब्रांड Honor ने पेरिस में आयोजित एक इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन View 20 के ग्लोबल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी भारत में अपने इस हैंडसेट को 29 जनवरी को लॉन्च करेगी। भारतीय ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की ख़ासियत यह है कि इसमें सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले Hole का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन Redmi Note 7 के बाद दुनिया का दूसरा 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन है।
honor view 20 कीमत और उपलब्धता

Honor View 20 के दो वेरिएंट को पेश किया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 569 यूरो लगभग (46,100 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 यूरो लगभग (52,500 रुपये) है। भारत में इसे 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसकी प्री-बुकिंग अमेज़न इंडिया पर पहले ही शुरू कर दी गई है।
Honor View 20 स्पेसिफिकेशंस

Honor के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 और (2310 x 1080) पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है। इसमें लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 पर काम करता है। हमने आपको पहले ही बताया है कि फोन के दो वेरिएंट ऑप्शन हैं 6 जीबी व128 जीबी और 8 जीबी व 256 जीबी। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है या नहीं इसकी जानकारी साफ नहीं है।
Honor View 20 कैमरा

फोटोग्राफी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, Sony IMX586 सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 48MP कैमरे के साथ Honor View 20 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें भारत में कब आएगा स्मार्टफोन

ट्रेंडिंग वीडियो