scriptHonor Play 30 Plus 5G, 90Hz की डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमतें | Honor Play 30 Plus 5G launched with 9hz refresh rate know the prices | Patrika News
मोबाइल

Honor Play 30 Plus 5G, 90Hz की डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमतें

Honor Play 30 Plus 5G जिसमे एंड्रॉयड 11 आधारित Magic UI 5.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.74 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है।जानिए इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स।

Dec 18, 2021 / 10:36 am

Arsh Verma

honor-play-30-plus-5g-b-amp.jpg

Honor Play 30 Plus 5G

Honor Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन चीनी बाजार में लॉन्च हो गया है। यह एक एंट्री लेवल 5जी फोन है। Honor Play 30 Plus 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 128 जीबी स्टोरेज के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के डिस्प्ले रिफ्रेश रेट की बात करें तो ये 90Hz का है।

कितनी है कीमत:
Honor Play 30 Plus 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,099 चीनी युआन यानी करीब 13,100 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 15,500 रुपये है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,499 चीनी युआन यानी करीब 17,900 रुपये है।

इन कलर वेरिएंट्स में है उपलब्ध:
Honor Play 30 Plus 5G को मैजिक नाइठ ब्लैक शेड्स, चार्म सी ब्लू, डाउन गोल्ड, टाइटेनियम एम्पटी सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Honor Play 30 Plus 5G की स्पेसिफिकेशन:
इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Magic UI 5.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.74 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। लो ब्लू लाइट के लिए इसे TUV Rheinland का सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

दमदार कैमरा:
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट, एचडीआर व ब्यूटी मोड मिलेंगे।

अन्य फीचर्स:
बैटरी कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1, GPS, AGPS, OTG, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 22.5W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Honor Play 30 Plus 5G, 90Hz की डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमतें

ट्रेंडिंग वीडियो