सेल के दौरान honor 10 lite के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकात है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाले स्मार्टफोन Honor 8X के भी दोनों ही वेरिएंट को अच्छी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज को 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Honor 9N भी डुअल कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कंपनी की इस सेल में Honor 8C, Honor Play, Honor 7C और Honor 9 Lite पर भी जबरदस्त छूट दी जा रही है। इन स्मार्टफोन्स को ग्राहक शुरुआती कीमत क्रमश: 8,999, 14,999, 9,499 और 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां Honor View 20 को भी सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। साथ ही 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें इस सेल के दौरान मिल रहे इन स्मार्टफोन्स को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।