scriptकल भारत में Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Honor 20, Honor 20 Pro and Honor 20i will launch in India on June 11 | Patrika News
मोबाइल

कल भारत में Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Honor 20 सीरीज 11 जून को भारत में होगा लॉन्च
Flipkart पर होगी स्मार्टफोन्स की पहली सेल
फोन में किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Jun 10, 2019 / 02:32 pm

Pratima Tripathi

Honor 20

कल भारत में Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Honor 20 सीरीज को कल यानी 11 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें Honor 20 , Honor 20 Pro और honor 20i स्मार्टफोन शामिल है। इससे पहले इन स्मार्टफोन्स को लंदन में लॉन्च किया जा चुका है। भारत की ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ऑनर 20 सीरीज के लिए एक अलग पेज तैयार दिया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन स्मार्टफोन को पहली बार सेल के लिए Flipkart पर लगाया जाएगा। बता दें कि भारत में honor 20 lite को Honor 20i के नाम से पेश करेगी।

यह भी पढ़ें

20,000 रुपये से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, सैमसंग और Xioami जैसे ब्रांड शामिल

ये हो सकती है भारत में कीमत

लंदन में Honor 20 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 यूरो (करीब 38,800 रुपये) रखी गयी है। वहीं Honor 20 Lite को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है, जिसकी कीमत 249 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 22,000 रुपये) है। वहीं Honor 20 Pro को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 599 यूरो (करीब 46,500 रुपये) रखी गयी है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत इसी के आस-पास हो सकती है।

Honor 20

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर काम करता है और स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में Honor 20 के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल कैमरा और तीसरा व चौथा एफ/ 2.4 मैक्रो लैस 2+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी की लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर, 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट के साथ कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

SAMSUNG SUMMER SALE 2019: 65 फीसदी सस्ता मिल रहा TV, AC और Smartphone

Honor 20 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। Honor 20 Pro एंड्रॉयड पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1.0 पर चलता है और इसमें किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा सुपर वाइड एंगल के साथ 16 मेगापिक्सल, तीसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और चौथा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जो यूएचडी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Honor 20i

ये हैंडसेट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर रन करता है और इसमें हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है। पावर के लिए फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल, एफ/ 2.4 वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / कल भारत में Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो