scriptGoogle Pixel 4 मल्टीपल रियर कैमरा और मोशन सेंस फीचर्स के साथ होगा लॉन्च | Google Pixel 4 will launch with multiple rear camera and motion sense | Patrika News
मोबाइल

Google Pixel 4 मल्टीपल रियर कैमरा और मोशन सेंस फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

Pixel 4 को बिना छुए ही ऑपरेट किया जा सकेगा
हाथ के इशारे से काम करेगा ये स्मार्टफोन
Pixel 4 में मिलेगा फास्ट फेस अनलॉफ फीचर

Jul 30, 2019 / 04:33 pm

Vishal Upadhayay

pixel 4

नई दिल्ली: google ने अपने आने वाले स्मार्टफोन Pixel 4 का रेंडर जारी किया है। इस रेंजर के जरिए स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी सामने आई है। कंपनी के द्वारा ट्वीट किए गए इस 22 सकेंड के वीडियो में फोन की स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन के रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया जाएगा। जबकि यह नई तकनीक मोशन सेंस और फेस अनलॉक पर काम करेगा।

इन स्टेप्स के जरिए जाने कैसा होगा google pixel 4

1. Pixel 4 फेस अनलॉक फीचर के साथ आएगा, जो अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले काफी बेहतर होगा।

2. इस स्मार्टफोन को पहली बार मोशन सेंस फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
3. मोशन सेंस फीचर की मदद से यूजर्स फोन को बिना छुए ही ऑपरेट कर सकेंगे।

4. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स गाने बदलने, अलार्म बंद करने और कॉल साइलेंट करने जैसा काम हाथ के इशारे से ही कर सकेंगे।
5. Pixel 4 को पहली बार मल्टीपल रियर कैमरे के साथ भी लॉन्च किया जाएगा जिसकी जानकारी कंपनी ने पहले ही दे दी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Google Pixel 4 मल्टीपल रियर कैमरा और मोशन सेंस फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो