मोशन सेंस फीचर को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके लिए हमारी ATAP टिम पिछले 5 साल से काम कर रही थी। इस नए प्रोजेक्ट को Soli का नाम दिया गया है। अब इस नए फीचर के साथ Pixel 4 को पेश किया जाएगा। इस सेंस की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन को बिना छुए ही इसे ऑपरेट कर सकेंगे। हाथों के इशारे से ही इस फोन को कमांड किया जा सकेगा। कंपनी की माने तो इस नए फीचर की मदद से यूजर्स गाने बदलने, अलार्म बंद करने और कॉल साइलेंट करने जैसा काम हाथ के इशारे से ही फोन को बिना छुए ही कर सकेंगे। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि फेस अनलॉक आपके चेहरे की पहचान वाले डेटा को फोन में भी स्टोर किया जाएगा।
आज कल आ रहे अधिकतर स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर को देखा जा सकता है। लेकिन गूगल की माने तो Pixel 4 में मिलने वाला फेस अनलॉक फीचर अन्य फोन्स के मुकाबले बेहतर और ज्यादा सिक्यॉर होगा। इसके अलावा अन्य फोन्स फेस अनलॉक होने और होम स्क्रीन स्वाइप करने में जितना समय लगाते हैं। इसके मुकाबले Pixel 4 इस काम को एक साथ काफी तेजी से करेगा। इससे पहले साझा किए गए Pixel 4 की तस्वीर से यह जानकारी मिली थी कि यह मल्टीपल कैमरे के साथ आएगा।