इस कटौती से पहले इस हैंडसेट की कीमत 73,000 रुपये थी। इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 27,501 रुपये की कटौती की गई है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेसंस।
Google Pixel 2 XL स्पेसिफिकेशंस Google Pixel 2 XL के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमेें 6 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। इस पर 3D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस हैंडसेट में 4 जीबी रैम है तो वहीं दो स्टोरेज वेरिएंट भी है जो 64 जीबी और 128 जीबी है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है। लेकिन फोन में अब एंड्रॉयड 9.0 पाई आ चुका है।
Google Pixel 2 XL कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है तो वहीं सेल्फी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर देने के लिए 3520 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी VoLTE, वाई फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं।