iPhone X कीमत और ईएमआई ऑप्शन iPhone X के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये है। लेकिन डिल ऑफ डे तहत इसे मात्र 74,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही ग्राहक इसे नो कॉस्ट ईएमआई के साथ 3,530 रुपये के शुरुआती कीमत में भी खरीद सकते हैं। साइट पर इस आइफोन के स्पेस ग्रे ऑप्शन को लिस्ट किया गया है।
Amazon और Flipkart पर Realme की सेल शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट
iPhone X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा iPhone X में 5.8 इंच का बिना बेजल वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (1125×2436 पिक्सल) है। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसमें स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं।