Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन के 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज को 10,999 रुपये और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए में बेचा जा रहा है। Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है, जो एक बार चार्ज होने पर 2 दिन का पावर बैकअप देगा।
Oppo Reno 2F की आज से भारत में सेल शुरू, जानिए ऑफर्स व कीमत
Redmi Note 7S स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज को कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन को ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सेफायर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Redmi Note 7S में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉयड ओरियो पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है और इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन दो सिम को सपोर्ट करता है।फोन के रियर में एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगाापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।