सेल के दौरान 10,000 रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स की बात करें तो Honor 9i, Honor 9N Honor 9 Lite, Infinix S4 , Asus Max M1, Asus Max Pro M1, Mi A2 और Redmi Note 7S शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 8,999, 8,999, 7,999, 7,999, 6,499, 8,499, 9,999 और 9,999 रुपये है। अगर आपका बजट 5,000 रुपये से कम है, तो यहां Yu Ace, Yu Yunique 2 Plus, Micromax Spark Go, Infinix Smart 2 को लिस्ट किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 4,999, 4,499, 3,499 और 4,999 रुपये है।
बजट रेंज स्मार्टफोन्स की बात करें तो सबसे अच्छे डील के साथ Redmi Note 7 Pro को लिस्ट किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है जिस पर 13,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के चुनिंदा कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। यहां लेटेस्ट फोन Realme 3 Pro, Vivo Z1 Pro, Moto One Vision , Asus 5Z और vivo v15 को भी सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 12,999, 14,990, 17,999, 19,999 और 19,990 रुपये है।
प्रीमियम स्मार्टफोन्स की लिस्ट में vivo v15 pro , Honor 20, Asus 6Z, Samsung Galaxy Note 8 , Samsung S10 Series, oppo r17 pro , Oppo F11 Pro , oppo reno 10x zoom को शामिल किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 23,990, 29,999, 31,999, 34,990, 50,900, 29,990, 20,990 और 39,990 रुपये है।
इन सभी स्मार्टफोन्स पर ग्राहक एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के चुनिंदा कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज और ईएमआई ऑप्शन पर भी फोन्स की खरीदारी की जा सकती है।