स्पेसिफिकेशन्स
वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है। हैंडसेट में एक साथ दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टफोन को दो अलग-अलग रैम वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। इस वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 17,990 रुपये, 18,990 रुपये और 19,990 रुपये है।
JIO ग्राहकों को अंबानी का सबसे बड़ा तोहफा, 50,000 की HD टीवी मु्फ्त में देगी कंपनी
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा एफ/ 1.78 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर व वाइड-एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 159.53×75.23×8.13 मिलीमीटर और वजन 179.5 ग्राम है।