scriptOppo का सबसे खास कैमरे वाला Find X स्मार्टफोन हुआ लॉ़न्च, जाने फीचर्स | Find X's smart phone with Oppo's most special camera launched | Patrika News
मोबाइल

Oppo का सबसे खास कैमरे वाला Find X स्मार्टफोन हुआ लॉ़न्च, जाने फीचर्स

भारत में Find X के लॉन्चिंग डेट की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन को 12 जुलाई यानी अगले महीने दिल्ली में होने वालेे एक इवेंट में पेश किया जाएगा।

Jun 20, 2018 / 11:36 am

Vineeta Vashisth

find vishal

Oppo का सबसे खास कैमरे वाला Find X स्मार्टफोन हुआ लॉ़न्च, जाने फीचर्स

नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी Oppo नेे अपने नए हैंडसेट oppo find x को पेरिस में हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्च के साथ ही इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से पर्दा उठा दिया गया है। वहीं भारत में Find X के लॉन्चिंग डेट की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन को 12 जुलाई यानी अगले महीने दिल्ली में होने वालेे एक इवेंट में पेश किया जाएगा।
Oppo Find X कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत 999 यूरो लगभग (78,000 रुपये) है। वहीं इसके साथ लम्बोर्गिनी एडिशन को भी पेेश किया गया है जिसकी कीमत 1,699 यूरो लगभग (1,33,892 रुपये) हो सकती है।
Oppo Find X स्पेसिफिकेशंस

Find X में 6.4 इंच का ड्यूल कर्व्ड एज-टू-एज एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। फोन का लुक काफी हद तक सैमसंग के स्मार्टफोन Galaxy S9 से मिलता है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस पर चलता है। साथ ही यह फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस 3D फेसियल रिकॉग्निशन फीचर पर काम करता है।
Oppo Find X कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का खास तरह का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3D स्टील्थ सेल्फी कैमरा दिया गया है जो बैक पैनल में छुपा होता है। जब आप फोन को अनलॉक करते हैं तो कैमरा ऊपर के हिस्से से पॉप-अप के साथ सामने आता है और फोन अनलॉक करता है।
Find X को पावर देने के लिए 3,730एमएएच की बैटरी दी गई है। जो VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसका मतलब आप इस डिवाइस को मात्र 35 मिनट में फूल चार्ज कर सकते हैं। यह दावा कंपनी की तरफ से किया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo का सबसे खास कैमरे वाला Find X स्मार्टफोन हुआ लॉ़न्च, जाने फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो