मिल रहे ये ऑफर Moto 5S Play को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर बंपर ऑफर भी मिल रहा है। अगर फोन का भुगतान ICICI बैंक से करते हैं, तो 1000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।जियो ग्राहकों को 198 रुपये के प्लान को रीचार्ज कराने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं एक्चेंज ऑफर के तहत 1500 का कैशबैक दिया जा रहा है। अगर फोन को EMI के तहत ले रहे हैं तो no-cost EMI का भी ऑफर मिल रहा है। अगर Paytm Mall से इस फोन को खरीदते हैं तो 1200 रुपए का कैशबैक कूपन मिलेगा, जिसकी वैधता 6 महीने की होगी। हालांकि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको 6 जून से पहले फोन खरीदना होगा।
Moto 56 की सेल अमेजन पर की जा रही है। यहां पर अगर Moto 5S को खरीदने के बाद भुगतान एचडीएफसी बैंक से करते हैं तो 1,250 रुपए की छूट मिलेगी। साथ ही एयरटेल भी ग्राहकों को 499 रुपए महीने वाले पोस्टपेड प्लान पर 1 साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप फ्री में मिलेगी, जबकि प्रीपेड ग्राहकों को 2,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। पेटीएम मॉल पर एचडीएफसी बैंक के साथ खरीदारी करने पर 1,250 रुपए की छूट मिलेगी। इस ऑफर का भी लाभ यूजर्स 6 जून तक ही ले सकते हैं।
Moto 5S Play फीचर Moto G6 play में 5.7 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है।
यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है और ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है।
इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है।
3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा दिया गया है।
फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है।कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और रेगुलर सेंसर दिए गए हैं।
Moto 56 फीचर Moto G6 के 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज 15,999 रुपये में मिलेगा।
5.7 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू है।
इसमें 32 जीबी/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।
फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
3000 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम ईयरफोन जैक और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स हैं।