कीमत व रैम
Vivo U20 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये रखी है। वहीं Vivo S1 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इस फोन की सेल क्रमश: 16,990 रुपये, 17,990 रुपये और 18,990 रुपये में की जा रही है।
स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स
Vivo U20 में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और फोन में Snapdragon 675 AIE चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 पर बेस्ड वीवो की कस्टमाइज UI Funtouch OS 9 पर रन करता है। वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है।
फोटोग्राफी
Vivo U20 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर,दूसरा 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। प्राइमेरी कैमरा नाइट मोड भी सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं Vivo S1 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा एफ/ 1.78 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर व वाइड-एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का दिया गया है।
बैटरी व कनेक्टिविटी
Vivo U20 में कनेक्टिविटी के लिए Wifi, Bluetooth 5, USB OTG, माइक्रो USB और GPS, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरजैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं कनेक्टिविटी के लिए Vivo S1 स्मार्टफोन में माइक्रो USB पोर्ट, Bluetooth 5.0, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo और Wifi, फिंगरप्रिंट दिया गया है। Vivo U20 में पावर के लिए यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। Vivo S1 में पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है।