scriptवारंटी के साथ घर बैठे आधे से कम कीमत में खरीदें सेकेंड हैंड Smartphone | Buy second hand mobile online in India | Patrika News
मोबाइल

वारंटी के साथ घर बैठे आधे से कम कीमत में खरीदें सेकेंड हैंड Smartphone

इन ऑनलाइन साइट्स पर आधी कीमत में खरीद सकते हैं शाओमी, सैमसंग, एप्पल, वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन
Smartphone खरीदने पर ये Online Sites दे रही हैं वारंटी

Aug 12, 2019 / 02:40 pm

Pratima Tripathi

smartphones

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रेंडिंग Smartphones, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: अगर नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और लगता है कि ज्यादा बजट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे साइट्स के बारे में बताएंगे जो आधे से भी कम कीमत में हैंडसेट को बेचते हैं। हालांकि जिन साइट्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो आपको सेकेंड हैंड स्मार्टफोन बेचेंगे जो महज 1-2 महीने पुराना होगा। इतना ही नहीं सेकेंड हैंड फोन बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियां फोन के साथ वारंटी भी दे रही हैं।

www.cashify.in काफी पॉपुलर साइट है और इसने कई बड़ी मोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है। इस साइट पर आप अपना पुराना फोन बेच भी सकते हैं और सेकेंड हैंड मोबाइल खरीद भी सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन बेचने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं क्योंकि कंपनी आपके घर आकर पैसे देकर जाएगी और आपका फोन ले जाएगी। साथ ही इस ऐप के जरिए ये भी पता लगा सकते हैं कि जो फोन आप बेच रहे हैं उसकी कंडिशन क्या है और वो कितने में बिकेगा।

यह भी पढ़ें

TV, कॉलिंग और 1gbps स्पीड समेत सबकुछ मिलेगा Free, 10 प्वाइंट में जानिए कैसे आपकी जिंदगी बदलेंगे मुकेश अंबानी

बाजार में Cashify app के अलावा www. togofogo .com साइट भी सेकेंड हैंड फोन खरीदने के लिए अच्छा ऑप्शन आप के लिए हो सकता है। Togofogo से आप शाओमी, सैमसंग, एप्पल, वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन आसानी से खरीद सकते हैं वो भी कम कीमत के साथ। साथ ही अगर लैपटॉप व टैबलेट लेना चाहते हैं तो वो भी यहां खरीद सकते हैं। ये साइट पर भी आपको डिवाइस के साथ वारंटी मिलेगा।

फ्लिपकार्ट की स्वामित्व वाली साइट www. 2gud .com वैसे तो अक्सर ही नए-नए ऑफर पेश करती रही है। 2gud साइट पर वारंटी के साथ हेडफोन, स्पीकर्स, घड़ी और फोन खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Jio GigaFiber भारत में लॉन्च, मूवी रिलीज होते ही अपने TV पर देख सकेंगे First day First show

www.yaantra.com से भी आप सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। ये साइट भी अन्य कंपनियों की तरह पुराने फोन पर वारंटी दे रही है। इस साइट पर मोबाइल को तीन कैटेगरी Flawless, Good और Fair में बेचा जाता है। अगर आप Flawless से फोन खरीदते हैं तो यहां अच्छे फोन बेचे जाते हैं।

इसके अलावा आप अमेजन , Flipkart और स्नैपडील से भी सेकेंड हैंड मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप खरीद सकते हैं। इन साइट्स पर रिफर्बिश्ड के टैग के साथ फोन, लैपटॉप और अन्य प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। अगर पैसा कम है तो इन साइट्स पर उनको बेचकर कम कीमत में नया मोबाइल खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / वारंटी के साथ घर बैठे आधे से कम कीमत में खरीदें सेकेंड हैंड Smartphone

ट्रेंडिंग वीडियो