Samsung Galaxy F12 की कीमत और ऑफर :
सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 स्मार्टफोन की असल कीमत 12,999 रुपये है, लेकिन यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 11,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। अब इस फोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक और यूपीआई पेमेंट करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 1500 रुपये का स्पेशल प्राइस कट मिलेगा।
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 स्मार्टफोन को 399 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 10,800 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। यदि आपको डिस्काउंट के साथ पुरा एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है तो आपको 11,374 रुपये का फायदा होगा। आप इस फोन को केवल 125 रुपये में खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें : करते हैं ऑनलाइन पेमेंट, भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट
Samsung Galaxy F12 की स्पेसिफिकेशन :
सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 स्मार्टफोन 6.5 इंच के इनफिनिटी वी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में 8nm Exynos 850 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
ये भी पढ़ें : ये हैं सबसे सस्ते और बेस्ट रिचार्जेबल Bulb, बिजली जाने के बाद भी करेंगे काम
सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है।