scriptLPG Cylinder Price: त्योहारों से पहले गैस सिलेंडर हुआ महंगा, इतने रुपये बढ़ गए एलपीजी के दाम | LPG Cylinder price hike gas prices increased 48 rupees commercial cylinder rates today in jaipur kolkata delhi mumbai | Patrika News
राष्ट्रीय

LPG Cylinder Price: त्योहारों से पहले गैस सिलेंडर हुआ महंगा, इतने रुपये बढ़ गए एलपीजी के दाम

LPG Cylinder Price Hike 1 October: गैस कीमतों में ये बढ़ोतरी 48.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर हुई है। एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज 1 अक्टूबर 2024 से देश भर में प्रभावी हो गए हैं।

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 08:16 am

Akash Sharma

lpg cylinder Price

LPG Cylinder Price

LPG Cylinder Price Hike: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में त्योहारों की भरमार है। त्योहार के महीने में आम आदमी की जेब पर खर्चा बढ़ता है। इसी महीने की पहली तारीख को गैस के दाम बढ़ गए हैं। एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज 1 अक्टूबर 2024 से देश भर में प्रभावी हो गए हैं। गैस कीमतों में ये बढ़ोतरी 48.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर हुई है। इसे 19Kg वाले गैस सिलेंडर के लिए बढ़ाया गया है। आइए जानते हैं आपके महानगरों में गैस सिलेंडर के ताजा दाम-
LPG Cylinder Rates Hike
LPG Cylinder Rates Hike
  • Delhi LPG Cylinder Rates: देश की राजधानी दिल्ली में 19Kg वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट (Gas Cylinder New Rate) अब 1740 रुपये हो गए हैं। इसकी कीमतों 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
  • Kolakata LPG Cylinder Price: कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1850.50 रुपये हो गई है। यहां कीमतों में 48 रुपये इजाफा हुआ है।
  • Mumbai LPG Cylinder New Rate:मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम अब 1692 रुपये हो गए हैं और इसमें 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पिछले महीने सितंबर में इसके रेट 1644 रुपये पर थे।
  • Chennai LPG Cylinder Price Hike: चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट अब 1903 रुपये हो गए हैं और इसमें 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पिछले महीने सितंबर में इसके रेट 1855 रुपये पर थे।

रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे के भोजन के रेट भी बढ़ सकते हैं

बता दें कि आम रसोई गैस सिलेंडर जिसका वजन 14.2 किलोग्राम का होता है उसकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से आपके लिए बाहर का खाना या रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे के भोजन के रेट बढ़ सकते हैं क्योंकि इन जगहों पर खास तौर पर कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल होता है। इस बार अक्टूबर को मिलाकर तीन महीने का समय हो गया जब सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों की तरफ से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी देखी गई है।

Hindi News / National News / LPG Cylinder Price: त्योहारों से पहले गैस सिलेंडर हुआ महंगा, इतने रुपये बढ़ गए एलपीजी के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो