कंपनी ने इस स्कीम को खास करके उन लोगों के लिए पेश किया है जो अपना नंबर मोबाइल शॉप पर जाकर रीचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं, क्योंकि कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से न दुकानें खुली हैं और न ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में ये ऑफर यूजर्स के काफी काम आने वाला है।
WhatsApp और मिस्ड कॉल करके पता करें CIBIL Score, जाने पूरा प्रोसेस
BSNL के इस ऑफर के तहत यूजर्स दूसरे BSNL नंबर को रीचार्ज करने पर 4 प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने घर बैठे रिचार्ज की भी सुविधा पेश की थी। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 5670099 जारी किया था। जिसकी मदद से यूजर्स अपना नंबर रीचार्ज करवा सकते हैं।