scriptBSNL के दो शानदार प्रीपेड प्लान हुए लॉन्च, Unlimited कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा 3GB डेटा | BSNL 2999 299 plans launched offers 3GB Data daily with free Calling | Patrika News
मोबाइल

BSNL के दो शानदार प्रीपेड प्लान हुए लॉन्च, Unlimited कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

BSNL के ज्यादा बेनेफिट्स वाले प्रीपेड प्लान लॉन्च हो गए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को 100 एसएमएस के साथ 3 जीबी डेटा रोजाना दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

Jan 31, 2022 / 12:37 pm

Ajay Verma

bsnl.jpg

BSNL

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए दो शानदार प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन दोनों रिचार्ज प्लान्स में रोजाना 3 जीबी डेटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही इन प्लान्स में यूजर्स को असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इन रिचार्ज प्लान्स के बारे में विस्तार से…


bsnl का 2999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 365 दिन की है। इस प्लान को टेलीकॉम बाजार में प्रमोशन ऑफर के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें 90 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दी जाएगी। अतिरिक्त वैधता का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज करना होगा। अब अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसमएस और 3 जीबी डेटा दिया दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Disney+ Hotstar पर मूवी और वेब-सीरीज देखना होगा और भी मजेदार, अपनाएं ये आसान टिप्स

BSNL का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल का यह बजट रेंज का प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन की समय सीमा मिलेगी। इसमें प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, कंपनी के दोनों नए प्लान्स में ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें : इन यूजर्स के लिए WhatsApp अलग से लॉन्च करेगा नया ऐप, जानिए क्या होगा खास


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्राई (TRAI) ने हाल ही में देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों को 30 दिन की वैधता वाला कम से कम एक एक स्पेशल वाउचर और कॉम्बो प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया था। ट्राई ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियां ऐसा प्लान लॉन्च करें, जो प्लान उसी तारीख पर दोबारा रिचार्ज हो, जिस दिन उसे रिचार्ज कराया गया है। इससे यूजर्स को परेशानी नहीं होगी। यूजर्स को कई सारे ऑप्शन्स मिलेंगे। इससे उन्हें काफी फायदा होगा। वहीं, दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनियों ने इस आदेश का कड़ा विरोध किया है।

टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि 28 दिन, 54 दिन या 84 दिन वाले प्लान्स में बदलाव करना तकनीकी रूप से ठीक नहीं है। ऐसा करने से प्रीपेड प्लान्स की बिल साइकल खराब हो सकती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / BSNL के दो शानदार प्रीपेड प्लान हुए लॉन्च, Unlimited कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

ट्रेंडिंग वीडियो