scriptजुलाई में ये Best smartphones हुए लॉन्च, देखें लिस्ट | Best smartphones launched in July 2020 | Patrika News
मोबाइल

जुलाई में ये Best smartphones हुए लॉन्च, देखें लिस्ट

जुलाई में लॉन्च किए गए ये दमदार स्मार्टफोन
Redmi से लेकर Realme के फोन है शामिल
फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Jul 27, 2020 / 11:31 am

Pratima Tripathi

Best smartphones launched in July 2020

Best smartphones launched in July 2020

नई दिल्ली। अगर स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जुलाई में कई बेहतरीन हैंडसेट्स लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स में शानदार फीचर्स, कैमरा और प्रोसेसर मौजूद हैं। इसमें रेडमी, रियलमी समेत कई बड़े ब्रांड्स के स्मार्टफोन शामिल हैं। चलिए विस्तार इस महीने लॉन्च होने वाले हैंडसेट के बारे में बताते हैं।

Redmi Note 9

फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर है और एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 5,020mAh की बैटरी है जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ है। इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Realme 6i

फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है और फोन Android 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर रन करता है। रियलमी 6आई में MediaTek Helio G90T चिपसेट का इस्तेमाल है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा है और पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी है जो 30 वॉट फ्लैश चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Asus ROG Phone 3

इस फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है, जिसमें 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं दूसरा मॉडल 12GB रैम व 256GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 57,999 रुपये है। फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर है। ये फोन Adreno 650 GPU से लैस है। पावर के लिए 6000एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोटो के लिए ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।

Vivo X50

फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,376 पिक्सल्स है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन Android 10- पर रन करता है और स्पीड के लिए फोन में Snapdragon 765G SoC का इस्तेमाल है। पावर के लिए Vivo X50 में 4,200mAh की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / जुलाई में ये Best smartphones हुए लॉन्च, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो