Lava A3 फीचर फोन को 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 1.77 इंच स्क्रीन, 1750 एमएएच की बैटरी, 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट है। 4 MB रैम व 3 MB ROM दिया गया है।
Micromax X811 को 1450 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले फ्लिपकार्ट पर इस फोन के फीचर की जानकारी दी गयी है। इसमें 2.8 इंच स्क्रीन है और पावर के लिए 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। 0.1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और इसमें 32MB रैम व 32 MB स्टोरेज मौजूद है।
Lava A52 को ब्लैक कलर में 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके फीचर की बात करें तो 4GB स्टोरेज और 512MB RAM दिया गया है। इसे आप किसी भी ऑनलाइन साइड्स से खरीद सकते हैं। फिलहाल बिक्री में उपलब्ध नहीं है।
Vodafone Idea ने eSIM किया लॉन्च, अब बिना सिंम कार्ड चलाएं नंबर
Nokia 105 को 1,599 रुपयेमें खरीद सकते हैं, लेकिन कुछ साइट्स पर इसकी कीमत 1,140 रुपए रखी गई है। इसकी स्क्रिन 1.8 इंच है और 4MB RAM दिया है। वहीं 4MB स्टोरेज मौजूद है और यह डुअल सिम को सपोट करता है। पावर के लिए 800mAH की बैटरी मौजूद है।
jio phone KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और 4G सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। फोन में 512MB की रैम दी गई है, इसके अलावा फोन में 4GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 2,000mAH की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 1500 रुपये है।